इस शहर के बारे में दुनिया को शायद कम ही मालूम हो। इसकी सबसे बड़ी खासियत ये है कि यहां के लोग सड़क की जगह पानी पर चलते हैं। बताया जाता है कि यह शहर 18 वी शताब्दी में जमीन में गड़ा मिला था। 
जानकारी के मुताबिक ‘नीदरलैंड का वेनिस’ कहा जाने वाला एक और शहर इस धरती पर मौजूद है। यह शहर ‘गिएथूर्न’ के नाम से जाना जाता है। इस शहर की आबादी महज 2,600 के करीब है।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
				
		
		


