नई दिल्ली। तीन तलाक को लेकर इस वक्त पूरे देश में माहौल में गर्मा-गर्मी बनी हुई है। जिसको लेकर कोई उचित फैसला होगा, इसकी अब सभी को उम्मीद है। लेकिन इन सब बातों के बीच मुसलमान भाइयों के दो गुटों में आपसी फूट पड़ गई है।

सुन्नी समुदाय इसका विरोध कर रहा है तो वहीं सिया समुदाय सरकार और तीन-तलाक को खत्म करने के लिए अपनी आवाज बुलन्द कर रहा है।
सियाओं में अब जगह-जगह तीन तलाक, हलाला और खुला जैसे कई गंभीर मुद्दों पर जोरदार चर्चा चल रही है। इसी बीच एक मौलवी का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसने हलाला का सच बता दिया है।
यही वजह है जो मौलवी 3 तलाक खत्म नहीं करना चाहते। यह भारत है, धर्म निरपेछ देश, कानून सबके लिए एक हो और मुसलिम बहनो को सम्मान मिले, हलाला की आड़ मे मुसलिम औरतों को सोना पड़ता है। मौलवी के साथ, शोषण बंद हो।
 TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
				 
						
					 
						
					