सरकारी नौकरी पाने के लिए जितनी मेहनत करनी पड़ती है, उससे कहीं ज्यादा मशक्कत सरकारी दफ्तर में बैठकर काम करने में होती है। खासकर उन ऑफिसों में जो दूर-दराज के इलाकों में मौजूद हैं। इन्हीं में से एक है यह सरकारी कार्यालय जहां के कर्मियों को पूरा दिन हेलमेट लगाकर काम करना पड़ रहा है।
बिहार के पूर्वी चंपारण के अरेराज प्रखंड में स्थित भूमि रिकॉर्ड विभाग की इमारत इतनी जर्जर हो गई है कि बारिश होते ही छत से पानी टपकने लगता है। दीवारों से भी पानी रीसने के कारण कमरे में काम करना मुश्किल हो रहा है। आलम तो यह है कि छत कभी भी गिर सकती है। यहां काम कर रहे कई कर्मी जख्मी भी हो चुके हैं। लिहाजा, कर्मियों ने हेलमेट पहनकर काम करना शुरू कर दिया।
अब जब यह तस्वीर सोशल मीडिया पर भी वायरल हो चुकी है तो कर्मियों को उम्मीद है कि इनकी परेशानियों को दूर करने के लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे।