
उनके माता-पिता पंजाब से अमेरिका आकर बसे। श्री सैनी ने कहा कि वह मानव तस्करी को खत्म करना चाहती हैं और समाज में भावनात्मक अनुकूलता को बढ़ावा देते हुए इसी दिशा में काम करना चाहती हैं। मिस इंडिया-यूएसए 2017 सौंदर्य प्रतियोगिता में कनेक्टिकट की 22 वर्षीय मेडिकल छात्रा प्राची सिंह को उपविजेता घोषित किया गया, जबकि नार्थ केरोलिना कती फरीना तीसरे स्थान पर रहीं।
तीन श्रेणियों में आयोजित हुई सौंदर्य प्रतियोगिता
यह प्रतियोगिता तीन श्रेणियों में आयोजित हुई। दूसरी श्रेणी में मिसेस इंडिया-यूएसए 2017 और तीसरी श्रेणी में मिस टीन इंडिया-यूएसए 2017 का खिताब दिया गया। मिसेस इंडिया-यूएसए 2017 का खिताब फ्लोरिडा की कैंसर सर्जन कविता मल्होत्रा पट्टानी को दिया गया। इस श्रेणी में प्रेरणा को दूसरा और ईश्वर्या को तीसरा स्थान मिला। मिस टीन इंडिया-यूएसए 2017 का खिताब न्यूजर्सी की 17 साल की सपना मन्नाम ने हासिल किया। इस श्रेणी में सिमरन दूसरे नंबर पर रहीं और कृतिका को तीसरे स्थान पर संतोष करना पड़ा।
देश के बाहर आयोजित होने वाली सबसे पुरानी प्रतिस्पर्धा
मिस इंडिया-यूएसए नामक यह स्पर्धा भारत से बाहर आयोजित होने वाली भारतीय समुदाय की सबसे बड़ी सौंदर्य प्रतियोगिता है। इसे 36 साल पूर्व न्यूयॉर्क निवासी भारती अमेरिकी धर्मात्मा सरन और नीलम सरन ने शुरू किया था। यह प्रतिस्पर्धा अब अमेरिका में इंडिया फेस्टिवल कमेटी के बैनर तले आयोजित होती है।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features