अयोध्या का दशहरा इस साल बेहद ही खास होने वाला है. ख़ास तौर पर 55 फीट का रावण दिल्ली से बुलाया गया है. इस रावण को इस प्रकार तैयार किया गया है कि इसके जलने से प्रदूषण कम से कम फैले. या यूं कहे कि इस रावण को ग्रीन पटाखों से तैयार किया गया है. दशहरे के मौके पर अयोध्या में इस तरह के रावण का पहली बार दहन होगा, इसीलिए इसको लेकर उत्साह भी है और जिज्ञासा भी.
राष्ट्रीय राजधानी में होने वाली रामलीला के चुनिंदा कलाकारों और टीवी और सिनेमा के मशहूर चेहरों के साथ शुरू होने वाली अयोध्या की रामलीला के परिसर में ही रावण के इस विशेष पुतले को स्थापित किया गया है. यहीं पर रावण दहन होगा. दशहरा और रावण दहन बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है, इसीलिए अयोध्या की रामलीला से संबंधित लोग हाथ जोड़कर भारत वासियों से अपील कर रहे हैं कि आप केवल हमारे जलते हुए रावण को ना देखें, बल्कि सभी लोग अपने रावण को मारें.
अयोध्या की रामलीला के डायरेक्टर प्रवेश कुमार ने कहा कि यह रावण दिल्ली से लाया गया है जिसकी ऊंचाई 55 फीट है. जब रावण का दहन होते देखेंगे तब आपको रोमांचित लगेगा साथ ही टीवी पर देखने वाले काफी खुश होंगे. मैं सभी से हाथ जोड़कर निवेदन करूंगा कि इस जलते हुए रावण को ना देखें अपने भीतर जो रावण बैठा है कृपया उसे देखें और उसे मारने का प्रयास करें.