इस साल 11 जुलाई 2021आरंभ होगी गुप्त नवरात्रि, राशि के अनुसार चढ़ाये माँ को फूल

आषाढ़ और माघ मास की नवरात्रि को गुप्त नवरात्रि कहा जाता है। इस साल यह पर्व 11 जुलाई 2021 रविवार से आरंभ होने जा रहा है और यह 18 जुलाई 2021 रविवार तक रहने वाला है। तो हम आपको बताने जा रहे हैं गुप्त नवरात्रि में राशि के अनुसार माँ को किस रंग का फूल अर्पित करें।

मेष राशि- आप गुड़हल, गुलाब, लाल कनेर, लाल कमल अथवा किसी भी तरह के लाल पुष्प से मां भगवती का पूजन करें।

वृष राशि- आज श्वेत कमल, गुडहल, श्वेत कनेर, सदाबहार, बेला, हरसिंगार और जितने भी श्वेत प्रजाति के पुष्प हैं उनसे मां की आराधना कर करें।

मिथुन राशि- आप मां की पूजा में पीला कनेर, गुडहल, द्रोणपुष्पी, गेंदा और केवड़ा पुष्प शामिल करें।

कर्क राशि- आप श्वेत कमल, श्वेत कनेर, गेंदा, गुडहल, सदाबहार, चमेली, रातरानी और अन्य जितने भी प्रकार के श्वेत और गुलाबी पुष्प हैं उनसे पूजन करें।

सिंह राशि-  आप किसी भी तरह के पुष्प से मां की पूजा कर सकते हैं।

कन्या राशि- आप गुड़हल, गुलाब, गेंदा, हरसिंगार एवं किसी भी तरह के अति सुगंधित पुष्पों से मां दुर्गा की आराधना करें।

तुला राशि- आप श्वेत कमल श्वेत, कनेर, गेंदा, गुड़हल, जूही, हरसिंगार, सदाबहार, केवड़ा,बेला चमेली आधी पुष्पों से मां भगवती की आराधना करें।

वृश्चिक राशि- आप किसी भी प्रजाति के लाल पुष्प, पीले पुष्प, एवं गुलाबी पुष्प से मां दुर्गा का पूजन करें।

धनु राशि- आप कमल पुष्प, कनेर, गुड़हल, गुलाब, गेंदा, केवडा के पुष्पों से मां का पूजन करें।

मकर राशि- आप नीले पुष्प, कमल, गेंदा, गुलाब, गुड़हल आदि से माँ शक्ति की पूजा करें।

कुंभ राशि- आप नीले पुष्प, गेंदा, सभी प्रकार के कमल, गुड़हल, बेला, चमेली, रातरानी, आदि से मां भगवती का पूजन करें।

मीन राशि- आप पीले कनेर की सभी प्रजातियां, सभी प्रकार के कमल, गेंदा, गुलाब, गुड़हल की सभी प्रजातियों से माँ का पूजन करें।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com