आज Oppo इंडियन मार्केट में अपनी मोस्ट अवेटेड स्मार्टफोन सीरीज Oppo F17 को पेश करने वाली है. इस सीरीज के तहत Oppo F17 तथा Oppo F17 Pro दो स्मार्टफोन पेश किए जाएंगे. इन स्मार्टफोन को लेकर अभी तक कई टीजर की जानकारी मिल चुकी हैं. जिनके अनुसार, उपभोक्ता को इनमें शानदार फोटोग्राफी अनुभव के साथ-साथ पॉवरफुल पावर बैकअप प्राप्त होगा. इसके अतिरिक्त Oppo F17 Pro कंपनी का काफी स्लिम स्मार्टफोन होगा, तथा इसमें ड्यूल सेल्फी कैमरा भी उपलब्ध किया गया है.
साथ ही Oppo F17 सीरीज को ऑनलाइन स्ट्रीमिंग के माध्यम से पेश किया जाएगा, तथा आप इसका लाइव स्ट्रीम देख सकते हैं. Oppo F17 एवं Oppo F17 Pro के पेश होने का कार्यक्रम शाम 7 बजे आरम्भ होगा, तथा इस कार्यक्रम को ऑनलाइन स्ट्रीमिंग के माध्यम से ऑर्गनाइस किया जाएगा. आप कंपनी की वेबसाइट के साथ-साथ कंपनी के सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर तथा YouTube पर लाइव देख सकते हैं.
Oppo F17 तथा Oppo F17 Pro का दाम को लेकर कंपनी ने ऑफिशियल रूप से कोई खुलासा नहीं किया है, किन्तु टीजर के माध्यम से यह संकेत दिए जा चुके है कि इस सीरीज का दाम 25,000 रुपये से कम होगा. Oppo F17 Pro को लेकर अब तक सामने आए टीजर के अनुसार, इस स्मार्टफोन में टोटल 6 कैमरे दिए जाएंगे. इसमें चार बैक तथा दो फ्रंट कैमरे उपलब्ध होंगे. यह स्मार्टफोन बहुत ही स्लिम होगा, तथा इसकी मोटाई सिर्फ 7.48mm होगी. इसी के साथ फ़ोन दिखने में बेहद ही शानदार है.