एक समय ऐसा भी था कि कुछ चुनिंदा लोगों के पास ही स्मार्टफोन हुआ करते थे लेकिन अब स्मार्टफोन इतने सस्ते हो गए हैं कि कोई भी व्यक्ति आसानी से स्मार्टफोन को खरीद सकता है. अब तो बाजार में 3,000 रुपये की कीमत में भी स्मार्टफोन उपलब्ध है.
इस कीमत में आप फोन खरीदना चाहते हैं तो Karbonn A40 इंडियन भी आपको पसंद आ सकता है. फोन को आप 2,748 रुपये की कीमत में खरीद सकते हैं. बेहतर बैटरी पावर के लिए फोन में 1400 एमएएच की बैटरी दी गई है. फोन में 4 इंच का डिस्प्ले भी दिया गया है. यूजर्स को इस फोन में 8 जीबी की स्टोरेज उपलब्ध रहेगी. आप Karbonn A1 इंडियन को भी खरीद सकते हैं. इस फोन की कीमत 2,928 रुपये है. फोन में 4 इंच की स्क्रीन दी गई है. फोन में बैटरी पॉवर देने के लिए 1500 एमएएच की बैटरी दी गई है. इस फोन में यूजर्स को 1 जीबी की रैम के साथ 8 जीबी की स्टोरेज भी मिलेगी.
इसी रेंज में 2,687 रुपये की कीमत वाला Jivi Energy E3 भी आपकी पसंद हो सकता है. फोन 1800 एमएएच की बैटरी के साथ आता है. फोन में 4 इंच की डिस्प्ले दी गई है. फोन में यूजर्स को 4 जीबी की स्टोरेज दी जाती है.