इस हीरोइन के कमेंट पर भड़के आयशा टाकिया के पति……

आयशा टाकिया के पति फरहान आजमी हाल ही में एक्ट्रेस ईशा गुप्ता के एक कमेंट पर भड़क गए और उनके लिए कुछ आपत्तिजनक बात बोल गए। दरअसल फरहान आजमी के पिता और सपा नेता अबू आजमी ने कुछ दिन पहले बेंगलुरू में लड़कियों के साथ हुई बदतमीजी पर एक बयान दिया जिसमें उन्होंने लड़कियों से छेड़छाड़ के लिए उनके कपड़ों को जिम्मेदार बतायाइस हीरोइन के कमेंट पर भड़के आयशा टाकिया के पति......

कंगना रनौत का खुलासा- एडल्ट फिल्में पाने के लिए क्या-क्या करती थीं

 अबू आजमी का ये बयान ईशा गुप्ता को रास नहीं आया और उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘अनजाने में तुम जैसे मूर्ख को पैदा करने के लिए एक महिला जिम्मेदार है अबू आजमी और वो भी इसके लिए खुद को दोषी मान रही होगी।’बस फिर क्या था ईशा का ये ट्वीट देख अबू आजमी के बेटे और आयशा टाकिया के पति फरहान भड़क गए और ईशा की एक टॉपलेस तस्वीर को रीट्वीट की जिस पर लिखा हुआ था,’ आप खुद को आईने में देखिए और बताइए कि फिल्मों के जरिए आप समाज को क्या नंगापन दे रही हैं।’इसके बाद फरहान आजमी ने लिखा, ‘ईशा अबू आजमी को जन्म देने वाली मेरी दादी है,

जो खुद को डिफेंड करने लिए हमारे बीच नहीं हैं। वो आपसे से कहीं ज्यादा सम्मानित थीं। तन बेचकर दो रोटी जो कमाए उसे हम वेश्या नाम देकर ज़लील करते हैं,दूसरी ओर तन की नुमाइश कर करोड़ों कमाने वालों को सम्मानित क्यूँ ईशा गुप्ता ?ईशा ने फरहान के इस कमेंट पर कुछ नहीं कहा लेकिन फरहान यहीं नहीं रुके और आगे उन्होंने लिखा, ‘महिलाओं को आर्ट की आड़ में कभी तंदूरी मुरग़ी तो कभी झंडू बाम कहा जाता, उसी गीत पर सोसायटी के शुभचिंतक विदेशी शराब की चुस्कियाँ लेते हैं..तब? बाप नन्ही बेटी की इज़्ज़त लूट रहा है,पड़ौसी बहन की,पुलिस नाकाम बैठी है, कोर्ट गवाह ढूँढ रहे हैं..और मीडिया टी.आर.पी. ढोंगी हैं हम सब, मानलो!

 बता दें कि फरहान के पिता और सपा नेता अबू आजमी ने बेंगलुरू वाली घटना पर बयान दिया था कि लड़कियों के साथ बदतमीजी के लिए उनका पहनावा जिम्मेदार है। जहां पेट्रोल होगा वहां आग तो लगेगी ही।

 
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com