नई दिल्ली। निधि अग्रवाल जल्द ही टाइगर श्रॉफ की साथ उनकी नई फिल्म ‘मुन्ना माइकल’ में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म के बाद भले ही निधि सुपरस्टार बन जाएं लेकिन फिलहाल तो उन्हें मुंबई में आम वर्किंग लड़कियों वाली परेशानी से दो-चार होना पड़ रहा है। दरअसल निधि को हाल ही में मुंबई की एक सोसायटी से अपना फ्लैट खाली करना पड़ा है क्योंकि वह ‘सिंगल’ हैं।यह भी पढ़े:> अभी-अभी: बाबा रामदेव ने सोनाक्षी सिन्हा के साथ किया कुछ ऐसा….तेजी से तस्वीरें हुई वायरल…
मीडिया में आई खबरों के अनुसार बेंगलुरू की रहने वाली निधि मुंबई में बांद्रा इलाके की एक सोसाटी में अपनी एक कॉलेज फ्रेंड के साथ रहती हैं। ऐसे में अचानक घर से बेघर होने के बाद अब वो मुंबई में अपना घर तलाश रही हैं।
निधि में ने इस विषय में मिड-डे से बात करते हुए कहा, ‘मैं लगभग 6 महीनों से अपनी दोस्त के साथ रह रही थी। अब मैं एक नया घर ढूंढ रही हूं जो मुंबई में ढूंढना बहुत मुश्किल है।’ निधि ने इस बातचीत के दौरान कहा, ‘क्योंकि मैं सिंगल हूं और एक एक्ट्रेस हूं, इसलिए मुझे घर देने से मना कर दिया जाता है। यह अभी तक की मेरे लिए सबसे बड़ी मुश्किल है।’
हालांकि निधि ने अपनी हाउसिंग सोसायटी के बारे में कोई भी जानकारी नहीं दी, पर उन्होंने कहा कि सोसयटी मैंबर्स अक्सर नए एक्टर्स को फ्लैट देने में आनाकानी करते हैं क्योंकि उन्हें उनकी कमाई पर हमेशा संदेह रहता है। बता दें कि इससे पहले निधि अग्रवाल अपनी फिल्म ‘मुन्ना माइकल’ के लिए भी ‘नो डेटिंग’ क्लॉज पर साइन कर चुकी हैं। दरअसल इस क्लॉज के मुताबिक निधि इस फिल्म के दौरान किसी को डेट नहीं कर सकती। निधि ने इस पर कहा था कि उन्हें इससे ज्यादा प्रोब्लम इसलिए नहीं हुई क्योंकि वह समझती हैं कि ऐसा प्रोड्यूसर काम में उनकी 100 परसेंट डेडिकेशन चाहते हैं इसलिए किया।