Breaking News
इस होटल में होगा विराट-अनुष्का का रिसेप्शन, तस्वीरें देख होने लगेंगी आपको जलन

इस होटल में होगा विराट-अनुष्का का रिसेप्शन, तस्वीरें देख होने लगेंगी आपको जलन

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और बॉलीवुड स्टार अनुष्का शर्मा की शादी के बाद अब उनके रिसेप्शन की चर्चाएं गर्म हो गई है। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक रिसेप्शन की तारीख 21 दिसंबर तय की गई है।इस होटल में होगा विराट-अनुष्का का रिसेप्शन, तस्वीरें देख होने लगेंगी आपको जलन

बता दें दोनों ने इटली के टस्कनी शहर के बोर्गो फिनोशिटो रिजॉर्ट में चुपके-चुपके शादी रचा ली और अब जल्द ही दोनों भारत लौटने वाले हैं और अब बारी है विराट और अनुष्का की रिसेप्शन की पार्टी की…  इस होटल में होगा विराट-अनुष्का का रिसेप्शन, तस्वीरें देख होने लगेंगी आपको जलन

21 दिसंबर को दिल्ली के होटल ताज में रिसेप्शन है। ताज डिप्लोमेटिक एन्क्लेव के दरबार हॉल में जहां 500 से 1000 लोग आ सकते हैं, यहां ग्रैंड रिसेप्शन की तैयारियां चल रही है।इस होटल में होगा विराट-अनुष्का का रिसेप्शन, तस्वीरें देख होने लगेंगी आपको जलनहोटल में 403 रूम्स और 41 सुइट्स बताए जाते हैं। अब देखना यह होगा कि इस रिसेप्शन में कौन-कौन लोग शामिल होते हैं। 

लोगों को जैसे दोनों की शादी का इंतजार था, वैसे ही अब सभी को इंतजार है उनकी रिसेप्शन पार्टी का। वेडिंग कार्ड के मुताबिक, रात 8.30 बजे रिसेप्शन की टाइमिंग रखी गई है। यहां विराट और अनुष्का के रिश्तेदार और दोस्त शरीख होंगे। इस होटल में होगा विराट-अनुष्का का रिसेप्शन, तस्वीरें देख होने लगेंगी आपको जलन

ये है होटल की खासियत
दिल्ली के ताज डिप्लोमेटिक एन्क्लेव की गिनती फाइव स्टार होटलों में होती है। होटल ताज के दरबार हॉल में रिसेप्शन दिया जाएगा। जहां 500 से 1000 लोग आ सकते हैं। इसके अलावा इवेंट के लिए यहां पर मुमताज, जहांगीर, रोशनारा, शीश महल और जहानारा जैसे हॉल भी मौजूद हैं।

साथ ही यहां जिवा स्पा, फिटनेस सेंटर, एक आउटडोर स्विमिंग पूल, योग क्लासेस आदि सुविधाएं भी हैं। इसके अलावा होटल में 403 रूम्स और 41 सुइट्स हैं, जिनमें लग्जरी रूम्स और सुइट ग्रीनरी से भरपूर हैं। होटल में ब्लू बार लॉन्ज है। इस होटल का इंडियन, यूरोपियन और चाइनीज फूड काफी फेमस है। होटल में 300 कार अंदर और 250 कार बाहर खड़ी की जा सकती हैं। 

ताज डिप्लोमैटिक एन्क्लेव का डिनर हॉल

ये रहा ताज डिप्लोमैटिक एन्क्लेव का मास्टर बेड

ये है ताज डिप्लोमैटिक एन्क्लेव का क्लब लाउंज

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com