IPL 2017: रिकॉर्ड पारी के साथ इस ख़िलाड़ी ने आईपीएल में रचा इतिहास May 2, 2017 आईपीएल सीजन-10 के सबसे महंगे खिलाड़ी, बेन स्टोक्स की बेहतरीन शतकीय पारी के दम पर 39वें राउंड रोबिन लीग मुकाबले में राइजिंग पुणे सुपरजाइंट की टीम ने गुजरात लायंस पर 5 विकेट से शानदार जीत दर्ज की. फोटो क्रेडिट: (BCCI,IPL) स्टोक्स ने 63 गेंदों पर सात चौकों और छह छक्कों की मदद से 103 रनों की नाबाद पारी खेली. इस पारी के साथ ही स्टोक्स ने आईपीएल के इतिहस में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया. फोटो क्रेडिट: (BCCI,IPL) स्टोक्स पांचवे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए सबसे अधिक नाबाद 103 रनों की पारी खेलने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं. फोटो क्रेडिट: (BCCI,IPL) स्टोक्स से पहले यह रिकॉर्ड किंग्स इलेवन पंजाब के स्टार खिलाड़ी डेविड मिलर के नाम था जिन्हौंने ने पांचवे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 101 रनों की पारी खेली थी. फोटो क्रेडिट: (BCCI,IPL) तीसरे नंबर कोलकाता नाइट राइडर्स से विस्फोटक बल्लेबाज यूसुफ का नाम आता है. पठान ने भी पांचवे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए शानदार 100 रनों की पारी खेली थी. फोटो क्रेडिट: (BCCI,IPL) रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम के धाकड़ बल्लेबाज एबी डिविलियर्स पांचवे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 89 रन बनाए हैं और वे इस लिस्ट में चौथे स्थान पर हैं. फोटो क्रेडिट: (BCCI,IPL) IPL 2017: रिकॉर्ड पारी के साथ इस ख़िलाड़ी ने आईपीएल में रचा इतिहास इस ख़िलाड़ी ने आईपीएल में रचा इतिहास 2017-05-02 Ranjeet Gupta