ये दुनिया जितनी अनोखी है, यहां के रस्मों रिवाज भी उतने ही जुदा-जुदा हैं.
शादी ब्याह के मामले में परंपरा और रीति-रिवाजों के नाम पर अजीबो-गरीब रस्में निभाई जाती हैं.शादी के लिए कहीं दुल्हों का मेला लगता है तो कहीं दुल्हनें पैसे देकर खरीदी जाती हैं. आज हम एक ऐसे ही बाजार के बारे में बात करेंगे.
जहां दुल्हनों का बाज़ार लगता है और लड़के पैसे देकर अपनी पसंद की दुल्हन खरीद सकते हैं.
यहाँ लगता है दुल्हन का बाज़ार, ले जाओ अपनी पसंद की दुल्हन
https://youtu.be/sCJWcOZE338