ईडी दफ्तर पहुंची चंदा कोचर और उनके पति दीपक कोचर, होगी पूछताछ

नई दिल्ली: आईसीआईसीआई बैंक की पूर्व सीईओ व मैनेजिंग डायरेक्टर चंदा कोचर और उनके पति दीपक कोचर को ईडी की तरफ से समन जारी किया गया था। समन जारी होने के बाद दोनों आज ईडी के दिल्ली स्थित ऑफिस पहुंचे हैं जहां उनसे वीडियोकॉन को लोन दिए जाने के मामले में पूछताछ की जाएगी।


यह मामला वीडियोकॉन ग्रुप को 1875 करोड़ रुपये लोन देने से जुड़ा है। आईसीआईसीआई ने 2009-2011 के बीच कम्पनी को ये लोन जारी किए थे। चंदा कोचर उस समय बैंक की प्रमुख थीं। ईडी इस मामले की जांच कर रही है कि इस लोन को देने में किसी तरह का भ्रष्टाचार तो नहीं हुआ था। पीएमएलए के तहत मामले की जांच हो रही है।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com