आईएनएक्स मीडिया केस मामले में जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय यानि ईडी ने एक बार फिर पूर्व वित्त मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम को नोटिस भेज दिया है। ईडी ने कार्ति को 11 जनवरी को पूछताछ के लिए ऑफिस में पेश होने के लिए कहा है। इससे पहले भी ईडी कार्ति को कई बार समन कर आईएनएक्स मीडिया मामले में पूछताछ के लिए तलब कर चुकी है।