क्रिकेट में ऊंचाइयों की ओर बढ़ रहे मोहम्मद शमी की ईद रिश्तों के बीच खाई कुछ इस कदर गहरी हुई कि एक पिता की ईद मासूम बेटी के बगैर मनी। इतना ही नहीं एक दिन पहले यानि कि चांद-रात पर बेटी का जन्मदिन भी उसकी यादों के साथ मायूसी में बीता।
पत्नी हसीन जहां ने पत्नी के रूप में अपना हक जताने के लिए ईद पर गांव आने की बात कही थी, मगर पति को इस बहाने बेटी के दीदार की उम्मीद बंधी थीं। घड़ी की सुइयों के साथ दिन चढ़ता रहा और सेवइयां इंतजार में सूख गईं।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी के पत्नी हसीन जहां से रिश्ते लगभग तीन महीने पहले खराब हो गए। हसीन ने मीडिया के सामने आकर आरोप लगाए थे कि मोहम्मद शमी के कई लड़कियों के साथ अवैध संबंध हैं। साथ ही उन्होंने कोलकाता में ही शमी व उनके परिवार के लोगों पर उत्पीडऩ का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था। पिछले महीने हसीन जहां अचानक शमी के गांव सहसपुर अलीनगर पहुंच गई थीं मगर ससुराल में ताला पड़ा होने के चलते उन्हें पड़ोसियों के घर शरण लेनी पड़ी थी। लगभग एक सप्ताह यहां रुकने के बाद हसीन यह कहकर वापस कोलकाता लौट गई थीं कि ईद ससुराल सहसपुर अलीनगर में ही मनाएंगी।
क्रिकेट में ऊंचाइयों की ओर बढ़ रहे मोहम्मद शमी की ईद रिश्तों के बीच खाई कुछ इस कदर गहरी हुई कि एक पिता की ईद मासूम बेटी के बगैर मनी। इतना ही नहीं एक दिन पहले यानि कि चांद-रात पर बेटी का जन्मदिन भी उसकी यादों के साथ मायूसी में बीता।
पत्नी हसीन जहां ने पत्नी के रूप में अपना हक जताने के लिए ईद पर गांव आने की बात कही थी, मगर पति को इस बहाने बेटी के दीदार की उम्मीद बंधी थीं। घड़ी की सुइयों के साथ दिन चढ़ता रहा और सेवइयां इंतजार में सूख गईं।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी के पत्नी हसीन जहां से रिश्ते लगभग तीन महीने पहले खराब हो गए। हसीन ने मीडिया के सामने आकर आरोप लगाए थे कि मोहम्मद शमी के कई लड़कियों के साथ अवैध संबंध हैं। साथ ही उन्होंने कोलकाता में ही शमी व उनके परिवार के लोगों पर उत्पीडऩ का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था। पिछले महीने हसीन जहां अचानक शमी के गांव सहसपुर अलीनगर पहुंच गई थीं मगर ससुराल में ताला पड़ा होने के चलते उन्हें पड़ोसियों के घर शरण लेनी पड़ी थी। लगभग एक सप्ताह यहां रुकने के बाद हसीन यह कहकर वापस कोलकाता लौट गई थीं कि ईद ससुराल सहसपुर अलीनगर में ही मनाएंगी।
कूरियर से बेटी को भेजे कपड़े
क्रिकेटर मोहम्मद शमी ने कूरियर से अपनी बेटी बेबो को जन्मदिन और ईद के तोहफा के रूप में कपड़े भेजे। शमी ने बताया कि चांदरात पर बेटी बेबो का जन्मदिन होने के चलते हम लोग दो दिन जश्न मनाते थे मगर इस बार उसके बगैर मायूसी में ही दोनों दिन गुजर गए। उन्होंने कहा कि बेटी को कपड़े कूरियर कर दिए थे जो उसे मिल गए हैं।