ईवीएम हैकेथॉन : चुनाव आयोग की आज सभी दलों को चुनौती, आओ EVM हैक कर दिखाओ

ईवीएम हैकेथॉन : चुनाव आयोग की आज सभी दलों को चुनौती, आओ EVM हैक कर दिखाओ

आज देश में चुनाव कराने वाली संस्था भारतीय चुनाव आयोग अपनी कार्य पद्धति पर उठ रहे सवालों को जवाब देने जा रही है. यानी ईवीएम से छेड़छाड़ के प्रश्नों का जवाब देने के लिए हैकेथॉन का आयोजन कर रही है. ईवीएम हैकेथॉन : चुनाव आयोग की आज सभी दलों को चुनौती, आओ EVM हैक कर दिखाओCM योगी आदित्‍यनाथ ने दिया आदेश: कहा ‘मेरे लिए खास इंतजाम नहीं किए जाएं’
इस खुले हैकेथॉन के जरिए चुनाव आयोग ने सभी राजनीतिक दलों को आमंत्रित किया है कि वे अपने विशेष प्रतिनिधियों के जरिए उन आरोपों को साबित करें जिनकी वजह से वे ईवीएम में छेड़छाड़ का आरोप लगा रहे हैं. 

चुनाव आयोग की इस मुहिम में शामिल होने वाले दलों को चुनाव आयोग की कुछ शर्तों का पालन करना है. चुनाव आयोग की शर्तों पर आम आदमी पार्टी ने आपत्ति की है. 

देश में लोकतंत्र से जुड़े इस पूरे मामले में एनडीटीवी की हिंदी वेबसाइट ने लगातार विशेष कवरेज की और तमाम खबरों के माध्यम से अपने पाठकों को जानकरी दी और तमाम दावों को भी पेश किया. आज जब यह हैकेथॉन होने जा रही है तब यह उचित हो जाता है कि एक बार फिर हम पूरी खबरों को एक साथ पेश करें.

EVM पर हैकिंग के आरोप और सभी खबरों का संकलन देखने और पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

ईवीएम में छेड़छाड़ साबित करनी है तब राजनीतिक दलों को माननी होगीं चुनाव आयोग की ये 10 शर्तें

NDTV Exclusive: क्या इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन के साथ छेड़छाड़ मुमकिन है? देखिए खास रिपोर्ट

एक बार फिर चुनाव आयोग ने जारी किए ईवीएम पर उठने वाले प्रश्न और एक एक कर उनके जवाब

चुनाव में धांधली? : आखिर ये वीवीपीएटी पर्ची है क्या जिसकी बात अरविंद केजरीवाल कर रहे हैं, आइए समझें

ईवीएम (EVM) पर उठे 29 सवालों का जवाब चुनाव आयोग ने इस प्रकार डिटेल में दिया

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com