उंगलियां बताएंगी आपका स्वभाव: जानिये tosastro
हमारे शरीर का प्रत्येक भाग ज्योतिष #tosastro की वाणी बोलता है। या ये कहें कि शरीर की बनावट या आकार व्यक्ति के स्वभाव को बयां करता है। इन्हीं में से एक हैं हमारी उंगलियां। हमारे हाथों की उंगलियों की बनावट भी हमारे स्वभाव को बताती हैं। तो चलिए जानते हैं उंगलियों के बारे में। #tosastro
झुकी हुई उंगलियां #tosastro
ज्योतिष (#tosastro) के मुताबिक अगर आपकी उंगलियां एक-दूसरे की तरफ झुकी हुई हों तो आप ये मान लीजिए कि आपका स्वभाव बेहद ही लचीला है। आप बहुत ही सुलझे हुए व्यक्ति हैं। अगर उंगलियों का झुकाव बीच वाली उंगली की ओर है तो यह बताता है कि आपका शनि पर्वत का गुण बढ़ा हुआ है।
अनामिका उंगली #tosastro
अनामिका उंगली को शुभ उंगली के रूप में भी जाना जाता है, क्योंकि यह उंगली पूजा-पाठ में प्रयुक्त होती है। यह भी आपके स्वभाव को दर्शाती है। अनामिका उंगली अगर सीधी है और झुकी नहीं है तो यह धन का प्रतीक मानी जाती है। अर्थात भविष्य में आपको कभी धन की कमी नहीं होगी। #tosastro
तर्जनी उंगली #tosastro
तर्जनी उंगली जो आपके अंगूठे के बिल्कुल सटी हुई है उसकी बनावट व्यक्ति के स्वभाव को प्रदर्शित करती है। अगर तर्जनी उंगली अंगूठे की तरफ झुकी हुई है तो समझ जाएं कि व्यक्ति अंहकारी है। वहीं अगर इस उंगली का का झुकाव मध्यमा उंगली की तरफ है तो व्यक्ति खुले मिजाज का माना जाता है।
मध्यमा उंगली #tosastro
अगल बीच वाली उंगली यानि मध्यमा का झुकाव तर्जनी उंगली की तरफ ज्यादा है तो व्यक्ति बहुत ही स्वभाव से गंभीर माना जाता है। इस तरह के व्यक्ति कम बात करना पसंद करते हैं और बहुत ही सोच समझकर बात करते हैं।
कनिष्ठ उंगली #tosastro
कनिष्ठ यानि आपके हाथ की सबसे छोटी उंगली का झुकाव यदि अनामिका उंगली की तरफ है तो ऐसे व्यक्ति स्वार्थी माने जाते हैं। वहीं दूसरी ओर कनिष्ठ उंगली हथेली से बाहर है जा रही है तो यह प्रदर्शित होता है कि आप बहुत ही लापरवाह किस्म के व्यक्ति हैं। #tosastro
Author: वंदना पांडे