एक बुजुर्ग का डांस करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह दिलीप कुमार के गाने पर डांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं। वायरल हो रहा है यह वीडियो उज्जैन रेलवे स्टेशन का बताया जा रहा है, जिसमें बुजुर्ग तपती धूप में डांस कर रहे हैं। उनका डांस देखकर रेलवे स्टेशन पर बैठे अन्य यात्री भी काफी खुश नजर आ रहे हैं।
रेलवे स्टेशन पर बुजुर्ग द्वारा किए गए डांस का किसी ने वीडियो बनाया और उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। लोगों को बुजुर्ग का डांस पंसद आया, इसके बाद यह सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। चंद घंटों में ही ताऊ के डांस वीडियो पर हजारों व्यू आ गए हैं। लोग वीडियो को खूब शेयर भी कर रहे हैं।
1957 की ब्लॉकबस्टर फिल्म के गाने पर किया डांस
बता दें, ‘तुझे चांद के बहाने देखूं, तू छत पर आ जा गोरिये..,’ अंतरा है. जबकि, इस गाने का मुखड़ा ‘उडे़ं जब-जब जुल्फें तेरी, कंवारियों का दिल धड़के..’ है। यह गाना 1957 की ब्लॉकबस्टर फिल्म नया दौर का है। इसमें फेसम एक्टर दिलीप कुमार और एक्ट्रेस वैजयंती माला ने एक्ट किया है। इस गाने को फेमस सिंगर आशा भोंसले और मोहम्मद रफी ने गाया है और संगीत ओपी नैय्यर ने दिया है। इसे साहिर लुधायनवी ने लिखा है। 1957 की फिल्म का ये गाना आज भी लोगों के दिलों पर राज कर रहा है।