#उड़ताकेजरीवाल ने ट्विटर पर मचाई धूम, लोगों ने खूब उड़ाया मजाक….

नई दिल्ली: दिल्ली के डिप्टी सीएम व आप नेता मनीष सिसोदिया के एक बयान से मंगलवार को ट्विटर की दुनिया में उथल-पुथल मच गई। उड़ताकेजरीवाल यह ट्रेंड कल शाम को टॉप ट्रेंड में शामिल हो गया और लगातार ट्रेंड करता रहा।

#उड़ता केजरीवाल ने ट्विटर पर मचाई धूम, लोगों ने खूब उड़ाया मजाक....
 
 
ट्विटर पर ट्रोल्स की पूरी फौज मौका चूके बगैर एक के बाद एक ट्वीट कर रही थी। चहेतों ने पंजाब के साथ ही केजरीवाल को मणिपुर, यूपी और गोवा के सीएम कैंडिडेट के रूप में भी प्रचारित करना शुरू कर दिया।
 
ये थे लोगों के रिएक्शन्स और ट्वीट्स
– पंजाब के लोग केजरीवाल को ही सीएम मानकर वोट करें, दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया का ये बयान महज शिगूफा नहीं है।
– राजनीति के जानकारों की मानें तो केजरीवाल के सबसे करीबी माने जाने वाले सिसोदिया ने ये सैंपल टेस्ट किया है।
– बयान देकर लोगों का री-एक्शन देखना चाहते हैं। हुआ भी ऐसा ही। टीवी चैनलों से लेकर सोशल मीडिया तक में लोगों के रीएक्शन की बाढ़ आ गई।

12 साल की यह लड़की को PM मोदी ने किया सलाम, जवानों की कर रही है मदद

– #उड़ताकेजरीवाल टॉप ट्रेडिंग में आ गया। शाम पौने चार बजे तक 3163 ट्वीट्स के साथ दूसरे नंबर पर था तो रात 8 बजे के 5429 ट्वीट्स के साथ चौथे नंबर पर ट्रेंड कर रहा था।

– ट्रोल्स की पूरी फौज मौका चूके बगैर एक के बाद एक ट्वीट करती रही थी और सोशल मीडिया उड़ताकेजरीवाल गुलजार रहा।
 
इसके अलावा हम आपको और भी कुछ tweets के बारे में बताते हैं जो अभी twitter पर trend कर रहे हैं…
 
 
 
 
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com