मायावती BJP ने की दी धमकी आरक्षण खत्म हुआ तो दिखा देंगे दिन में ही तारे
पायलट को यह तीन शब्द कहना काफी भारी पड़ गया। पायलट की यह धमकी कॉकपिट में मौजूद रिकॉर्डर में रिकॉर्ड हो गया। उड़ान भरने के तुरंत बाद इंजीनियर ने पायलट के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई, जिसका संज्ञान लेते हुए अधिकारियों ने पायलट को एक महीने के लिए उड़ान भरने की ड्यूटी से हटाकर काउंसलिंग के लिए भेज दिया है।
चुनाव आयोग के लिए चुनौती से कम नहीं मणिपुर चुनाव
एयर लाइन के एक सीनियर ऑफिसर ने बताया कि एविएशन मिनिस्ट्री एयर इंडिया से उड़ानों की रोजाना रिपोर्ट लेती है। एयर लाइन को हर फ्लाइट की देरी की वजह बतानी होती है। ऐसे में पायलट और दूसरे क्रू मेंबर्स काफी दवाब में होते हैं। लेकिन एयर लाइन अधिकारियों ने इस घटना के बाद अपनी सलाह में कहा है कि किसी तरह का दवाब न लेते हुए शांत मन से उड़ान संबंधी सेवाएं दें।