उड़ी में सैन्य मुख्यालय पर आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच तनातनी चल रही है। इस बीच अहमदाबाद में सात अक्टूबर से कबड्डी का वर्ल्ड कप होना है। इसमें भारत मेजबान है तो ईरान, दक्षिण कोरिया, बांग्लादेश, अमेरिका, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, पोलैंड, थाईलैंड, जापान, अर्जेंटीना और केन्या की टीमें भी हिस्सा ले रही हैं। इस वर्ल्ड कप से पाकिस्तान का नाम हटा दिया गया है।
हरियाणा कबड्डी फेडरेशन के महासचिव और एमेच्योर कबड्डी फेडरेशन ऑफ इंडिया के सदस्य सदस्य कुलदीप दलाल ने कहा, “देश में आतंकी हमलों के कारण पाकिस्तान की टीम को वर्ल्ड कप में खेलने के लिए अनुमति नहीं दी गई है। इस हालात में पाकिस्तान के साथ नहीं खेला जा सकता।”
जबकि एमेच्योर कबड्डी फेडरेशन ऑफ इंडिया के असिस्टेंट सेक्रेटरी देवराज चतुर्वेदी ने कहा, “मैं इस बारे में कुछ नहीं कह सकता। लेकिन जिस तरह से आतंकी घटना हुई है, उससे देश के लोगों की भावनाएं हर कोई जानता है।”
भारतीय टीम के मुख्य कोच बलवान सिंह ने मंगलवार को मुंबई में 14 सदस्यीय टीम की घोषणा की। उन्होंने कहा, “अहमदाबाद में अभ्यास कैंप आयोजित किया गया था जहां खिलाड़ियों ने कड़ा अभ्यास किया। हमारा लक्ष्य आगामी वर्ल्ड कप के लिए एक संतुलित टीम बनाना है।” इस मौके पर पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव ने टीम की जर्सी का अनावरण किया। वर्ल्ड कप में मेजबान भारत के अलावा ईरान, दक्षिण कोरिया, बंगलादेश, अमेरिका, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, पोलैंड, थाईलैंड, जापान, अर्जेंटीना और केन्या हिस्सा लेंगे।
वर्ल्ड कप के लिए चुनी गई 14 सदस्यीय भारतीय कबड्डी टीम में सात खिलाड़ी केवल हरियाणा के रहने वाले हैं। इनमें कप्तान अनूप कुमार गुड़गांव के रहने वाले हैं। जबकि सोनीपत के तीन खिलाड़ी हैं, जिनमें प्रदीप नरवाल, संदीप नरवाल और सुरजीत नरवाल शामिल हैं। रोहतक से दीपक हुड्डा, पानीपत से जसवीर सिंह और झज्जर से सुरेंद्र नाडा भी टीम में शामिल हैं।
भारतीय टीम: अनूप कुमार (कप्तान), मनजीत छिल्लर (उपकप्तान), अजय ठाकुर, दीपक हुडा, धर्मराज चेरालथन, जसवीर सिंह, किरन परमार, मोहित छिल्लर, नितिन तोमर, प्रदीप नरवाल, राहुल चौधरी, संदीप नरवाल, सुरेन्द्र नाडा और सुरजीत।
 TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
				 
		
		 खराब संबंधों के कारण पाक का भारत आना संभव नहीं
खराब संबंधों के कारण पाक का भारत आना संभव नहीं 
						
					 
						
					