अभी-अभी: उत्तराखंड में बसपा और यूपी में सपा उम्मीदवार के निधन के चलते दो सीटों पर चुनाव टला
इसके बाद उन्होंने लॉ कॉलेज प्रेमनगर(उत्तरांचल यूनिवर्सिटी) से बीए एलएलबी की। इसके बाद उत्तराखंड तकनीकी विश्वविद्यालय से एलएलएम पास किया। 2014 में भूपेंद्र ने नेट जेआरएफ पास किया। इन दिनों वह कुमाऊं यूनिवर्सिटी से पीएचडी भी कर रहे हैं।
उन्होंने वर्ष 2016 में यूपी पीसीएस जे परीक्षा में पांचवां स्थान हासिल किया था। भूपेंद्र ने फोन पर हुई बातचीत में बताया कि उन्होंने परीक्षा के लिए पांच साल तक तैयारी की है। भूपेंद्र ने बताया कि घंटों के हिसाब से तैयारी करने के बजाए रेगुलर स्टडी और बेयर एक्ट पीसीएस जे में काफी कारगर होता है। देर रात तक सामने आए नतीजों में उत्तराखंड की भावना पांडे ने तीसरा और शंभूनाथ सिंह सेठवाल ने 12वां स्थान हासिल किया।
उत्तराखंड में बोले मोदी, 12 मार्च को भूतपूर्व हो जाएगी राज्य की सरकार
इनका हुआ चयन
भूपेंद्र सिंह शाह, मीनाक्षी दूबे, भावना पांडे, विवेक सिंह राना, शिखा भंडारी, रिजवान अंसारी, कंचन चौधरी, शालिनी दादर, निशा देवी, शिवानी नाहर, रोहित जोशी, शंभूनाथ सिंह सेठवाल, लावल कुमार वर्मा, कुलदीप नारायण, अनिल कुमार कोरी।