उत्तराखंड आने वाले पर्यटक खूबसूरत वादियों और अनछुए मनमोहक स्थलों की खूबियां जान सकेंगे। इसके लिए पर्यटन विभाग प्रदेश में 500 नेचर गाइड तैयार कर रहा है। 15 दिन के प्रशिक्षण के बाद केंद्र सरकार के अधीन पर्यटन आतिथ्य कौशल परिषद नेचर गाइड का प्रमाण पत्र देगी।
पर्यटन क्षेत्र में स्थानीय युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने और पर्यटकों का मार्गदर्शन करने के लिए विभाग ने नेचर गाइड की पहल की है। इस साल सभी जिलों में 500 नेचर गाइड तैयार किए जाएंगे। उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद व पर्यटन एवं हॉस्पिटैलिटी स्किल काउंसिल ने संयुक्त रूप से अल्मोड़ा जिले के बिन्सर नेचर गाइड प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया है। इस कार्यक्रम में प्रशिक्षणार्थियों को प्रकृति, पक्षियों और जैव विविधता संरक्षण के महत्व की जानकारी दी जा रही है।
विभाग का मानना है कि उत्तराखंड में कई ऐसे पर्यटक स्थल हैं, जिनके बारे में बाहर से आने वाले पर्यटकों की जानकारी नहीं होती है। नेचर गाइड के माध्यम से पर्यटक इन स्थलों तक पहुंच सकेंगे और खूबसूरत वादियों की निहारने के साथ वहां की खूबियों को जान सकेंगे। नेचर गाइड से स्थानीय युवाओं को रोजगार मिलेगा। अपर निदेशक पर्यटन पूनम चंद ने बताया कि 15 दिन के प्रशिक्षण के बाद पर्यटन एवं हॉस्पिटैलिटी स्किल काउंसिल के माध्यम से परीक्षा ली जाएगी। इसके बाद प्रशिक्षणार्थियों को नेचर गाइड का प्रमाण पत्र दिया जाएगा। प्रशिक्षण पर्यटन विभाग की ओर से निशुल्क दिया रहा है।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features