उत्तराखंड में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी अपनी पैठ बनाने में जुट गई है। इसी के तहत दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल और पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल एक दिवसीय दौरे पर दून पहुंचे। इस दौरान उन्होंने भाजपा को आड़े हाथ लेने के साथ ही दिल्ली में किए गए कार्यों को भी गिनाया। साथ ही उत्तराखंड की जनता से कई वायदे भी किए।
उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव को लेकर कुछ ही महीनों का वक्त बचा हुआ है। ऐसे में भाजपा और कांग्रेस के साथ ही आम आदमी पार्टी भी तैयारियों में जुट गई है। इसी के मद्देनजर उत्तराखंड आए दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने राज्य में सीएम बदलने को लेकर भाजपा पर जमकर हमला बोला। इसके बाद उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में 70 साल से जो काम नहीं हुए हैं, उन्हें दिल्ली में पूरा कर लिया गया है।
अरविंद केजरीवाल आगे बोले कि उत्तराखंड की जनता ने आम आदमी पार्टी को राज्य में लाने का फैसला किया है। मैं उन्हें विश्वास दिलाना चाहता हूं कि हमारी सरकार आने पर यहां हम अच्छे स्कूल बनाएंगे। साथ ही बिजली, पानी, खेती आदि पर भी काम करेंगे। आपको बता दें कि केजरीवाल ने बिजली के क्षेत्र में भी यहां की जनता को चार बातों की गारंटी दी है।