उत्तराखंड के कैंट हॉस्पिटल लैंसडौन को रक्षामंत्री उत्कृष्टता पुरस्कार

पर्यटन नगरी लैंसडौन के छावनी परिषद चिकित्सालय ने स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में सुधार कर राष्ट्रीय स्तर पर अपना नाम रोशन किया है। इंप्रूवमेंट आफ कैंटोनमेंट जनरल अस्पताल की बी श्रेणी में चिकित्सालय का चयन ‘रक्षामंत्री उत्कृष्टता पुरस्कार-2025’ के लिए हुआ है।

16 दिसंबर को छावनी परिषद के अध्यक्ष ब्रिगेडियर विनोद सिंह नेगी, सीईओ साकिब आलम, रेजिडेंट चिकित्साधिकारी डा.मनीषा अग्रवाल, बोर्ड के नामित सदस्य अजेंद्र रावत व कार्यालय अधीक्षक विनीता जखमोला संयुक्त रूप से रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के हाथों दिल्ली में यह पुरस्कार ग्रहण करेंगे। उत्तराखंड में नौ छावनी परिषद हैं, जबकि देश में इनकी संख्या 62 है।

ए श्रेणी में यह पुरस्कार पुणे (महाराष्ट्र) की खड़की छावनी परिषद को दिया जाएगा। रक्षा संपदा के उप महानिदेशक कपिल गोयल के अनुसार रक्षा मंत्रालय की ओर से प्रतिवर्ष देशभर की छावनी परिषदों के बीच कार्य संस्कृति, कार्यक्षमता व दायित्वों के बखूबी निर्वहन के साथ जनसुविधाओं को बढ़ावा देने के उद्देश्य से प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है। इसके लिए जनसंख्या के आधार पर छावनी परिषदों की ए, बी व सी श्रेणी तय की गई हैं। वर्ष 2016 में भी लैंसडौन छावनी ने ‘स्वच्छ छावनी-स्वस्थ छावनी’ की श्रेणी में जगह बनाई थी। इस बार उत्तराखंड में लैंसडौन को छोड़ अन्य कोई भी छावनी परिषद पुरस्कार के लिए जगह नहीं बना पाई।

आबादी है चयन का मानक
पुरस्कार के लिए 50 हजार से अधिक आबादी वाली छावनियों को ए श्रेणी, 20 से 50 हजार की संतुलित नागरिक व सैन्य आबादी वाली छावनियों बी श्रेणी और 20 हजार से कम की आबादी वाली छावनियों को सी श्रेणी में शामिल किया गया है। हालांकि, लैंसडौन छावनी क्षेत्र सी क्षेणी में आता है, लेकिन रक्षामंत्री उत्कृष्टता पुरस्कार के लिए उसे बी क्षेणी में रखा गया।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com