गुजरात में हिमाचल में भाजपा की प्रचंड जीत के बाद उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र रावत ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए बड़ी बात कह दी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस में सारे कौआ खाने वाले इकट्ठा हुए थे। लेकिन इसके बाद भी वे सब मिलकर गुजरात और हिमाचल नहीं जीत पाए।Good News: रात के अंधरे में कम्बल पाकर खिले उठे लोगों के चेहरे!
वहीं उन्होंने गुजरात और हिमाचल में मिली जीत को एतिहासिक बताया। उन्होंने जनता का धन्यवाद किया। साथ ही इसके लिए पार्टी अध्यक्ष अमित शाह को इसके लिए सराहा। उन्होंने कहा कि अमित शाह की आक्रामक रणनीति का ही परिणाम है कि आज भाजपा शीर्ष पर है।
उन्होंने कहा कि गुजरात मे भाजपा को छठी जीत मिली है। ये जीत आगामी निकाय चुनाव में काम आएगी। राज्य की जनता भी विकास और भ्रस्टाचार मुक्त शासन को ही वोट देगी।