उत्तराखंड: चोटियों पर बर्फबारी से पहाड़ से मैदान तक बढ़ी ठंड, हिमाचल में दो की मौत

जम्मू-कश्मीर समेत पश्चिमी हिमालयी राज्यों में चोटियों पर भारी हिमपात से पहाड़ों के साथ ही मैदानी क्षेत्रों में ठंड बढ़ गई है। बर्फबारी से पहाड़ों पर दुश्वारियां भी बढ़ गई हैं। हिमाचल में 87 सड़कें बंद करनी पड़ी हैं। गाड़ी फिसलने से हुए हादसे में दिल्ली के पर्यटक समेत दो लोगों की जान चली गई। वहीं, जम्मू-कश्मीर में एक व्यक्ति की मौत हो गई। लाहौल और धुंधी में हिमपात के चलते फंसे 1,300 सैलानियों को सुरक्षित निकालकर मनाली पहुंचाया गया है।

पहाड़ों पर बर्फबारी और एक दिन पहले हुई बारिश के चलते राष्ट्रीय राजधानी और आसपास के इलाकों में भी सर्दी का प्रकोप बढ़ गया है। फिलहाल बढ़ती ठंड से राहत भी नहीं मिलने वाली है, क्योंकि मौसम विभाग ने पूरे उत्तर पश्चिम भारत में अगले चार से पांच दिन शीतलहर की संभावना जताई है। दिल्ली-एनसीआर में सोमवार को न्यूनतम तापमान में तो मामूली वृद्धि हुई, लेकिन अधिकतम तापमान में 2 डिग्री तक गिरावट दर्ज की गई। अगले तीन दिन 8 से 12 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं, जिससे ठिठुरन वाली ठंड महसूस की जा सकती है।

पहाड़ों पर 6.7 सेमी तक बर्फबारी
जम्मू-कश्मीर, हिमाचल और उत्तराखंड में सोमवार को भी 6.7 सेमी तक बर्फबारी हुई है। गुलमर्ग और सोनमर्ग के साथ दूधपथरी में सफेद चादर बिछी है। बर्फबारी के कारण श्रीनगर-लेह राजमार्ग नहीं खुल पाया है। राजदान में बांदीपोरा-गुरेज और साधना टॉप पर कुपवाड़ा-टंगधार मार्ग बाधित है। लेह सबसे ठंडा रहा, वहां न्यूनतम तापमान शून्य से 12.8 डिग्री नीचे दर्ज किया गया।

कुफरी, लाहौल में फिर बर्फबारी, अटल टनल सैलानियों के लिए बंद
कुफरी और लाहौल में सोमवार को दोपहर बाद फिर बर्फबारी हुई। फिसलन की वजह से अटल टनल रोहतांग सैलानियों के लिए बंद कर दी गई है। आपात स्थिति में सिर्फ फाेर बाई फोर वाहनों को जाने की अनुमति है। दूसरी ओर बर्फबारी के कारण 15 सड़कें और 18 ट्रांसफार्मर पूरी तरह से ठप हो गए हैं। अपर शिमला के लिए सोमवार को दोपहर बाद यातायात बहाल हुआ। लेकिन मनाली से लाहौल का संपर्क अभी कटा हुआ है। मंगलवार से प्रदेश में मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान है। धूप खिलने से ठंड कम होने की संभावना जताई गई है। दूसरी ओर मैदानी जिलों ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा और मंडी के कुछ क्षेत्रों में मंगलवार और बुधवार कोहरे का येलो अलर्ट जारी हुआ है।

बर्फबारी के बाद शिमला में गिरा अधिकतम पारा
प्रदेश में बर्फबारी के बाद अधिकतम तापमान में भी कमी दर्ज हुई। सोमवार को राजधानी शिमला में अधिकतम तापमान 10.4, धर्मशाला में 16.0, कल्पा में 2.3, समदो में 1.7, ऊना में 21.0, नाहन में 16.4, सोलन में 16.5, कांगड़ा में 19.4, मंडी में 18.6, बिलासपुर में 19.4 और हमीरपुर में 18.0 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com