स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा, डॉक्टरों के 287 पदों पर जल्द भर्ती प्रक्रिया शुरू होगी। इन पदों के लिए न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष व अधिकतम 42 वर्ष निर्धारित की गई है। डॉ. रावत ने कहा, प्रदेश सरकार अस्पतालों में आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराने के साथ ही डॉक्टरों व अन्य मेडिकल स्टॉफ के खाली पदों पर भर्ती कर रही है।
प्रांतीय चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा संवर्ग के तहत डॉक्टरों के 287 खाली पदों पर भर्ती का प्रस्ताव उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड को भेजा गया है। प्रस्ताव में सीधी भर्ती के लिए आयु सीमा की शर्तों को स्पष्ट किया गया है। जिस कैलेंडर वर्ष में पद विज्ञापित किए जाएंगे, उस वर्ष की एक जुलाई को अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 21 वर्ष व अधिकतम आयु 42 वर्ष होनी चाहिए।
उन्होंने बताया कि विगत दो माह पूर्व चयन बोर्ड के माध्यम से प्रांतीय चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा संवर्ग में चिकित्साधिकारी (बैकलॉग) के 220 पदों पर चयनित डॉक्टरों को प्रदेश के दूरस्थ क्षेत्र के चिकित्सा इकाईयों में नियुक्ति दी गई, जिससे सुदूरवर्ती क्षेत्रों में स्वास्थ्य व्यवस्था मजबूत हुई है।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features