उत्तराखंड निकाय चुनाव : भाजपा ने सभी 11 मेयर सीटों के लिए उम्मीदवार घोषित किये

भाजपा ने आगामी शहरी स्थानीय निकाय चुनावों के लिए उत्तराखंड में 11 मेयर सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी। पार्टी ने पहले छह सीटों के लिए और फिर बाकी पांच सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा की।

किरण जैसल हरिद्वार में मेयर पद के लिए, आशा उपाध्याय श्रीनगर से, शैलेन्द्र रावत कोटद्वार से, कल्पना देवलाल पिथौरागढ से, अजय वर्मा अल्मोडा से और विकास शर्मा रुद्रपुर से पार्टी के उम्मीदवार हैं।

भाजपा ने देहरादून मेयर के लिए सौरभ थपलियाल, ऋषिकेश के लिए शंभू पासवान, रुड़की के लिए अनीता देवी अग्रवाल, हलद्वानी के लिए गजराज सिंह बिष्ट और काशीपुर के लिए दीपक बाली को मैदान में उतारा है।

राज्य में 11 नगर निगमों, 43 नगर पालिका परिषदों और 46 नगर पंचायतों सहित 100 नगर निकायों के लिए चुनाव 23 जनवरी को होने वाले हैं। मतदान मतपत्रों से होगा और नतीजे 25 जनवरी को घोषित किए जाएंगे। फिलहाल उत्तराखंड के नगर निकायों में बीजेपी प्रमुख पार्टी है। राज्य में कुल 30,83,500 मतदाता हैं, जिनमें से 14,93,519 महिलाएं, 15,89,467 पुरुष और 514 अन्य हैं।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com