उत्तराखंड: पत्नी पर अवैध संबंध के शक में पति ने गला दबाकर की हत्या

लक्सर में खानपुर थाना क्षेत्र के डुमनपुरी गांव निवासी बबलू पुत्र श्यामलाल ने रविवार सुबह 8:30 बजे खानपुर पुलिस को फोन कर बताया कि उसने पारिवारिक विवाद के चलते रात के समय अपनी पत्नी सुशीला उम्र 35 वर्ष की गला दबाकर हत्या कर दी है। इस पर एसओ खानपुर अरविंद रतूड़ी पुलिस बल लेकर गांव पहुंचे और महिला के शव को कब्जे में ले लिया।

शव के गले में उसी की चुन्नी का फंदा लगा हुआ था। हत्या की जानकारी मिलने पर लक्सर सीओ हेमेंद्र सिंह नेगी भी गांव पहुंचे और पूरी घटना की बारीकी से जानकारी ली। पुलिस का मानना है कि बबलू को पत्नी के किसी के साथ अवैध संबंध होने का शक था। इसी शक में उसने पत्नी की हत्या की है। इस दौरान सुशीला के मायके जमालपुर थाना कनखल से उसके पिता व भाई भी घटनास्थल पर पहुंच गए।

उनकी सहमति से पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराने के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया है। बबलू को भी पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। एसओ रतूड़ी ने बताया कि मृतक सुशीला के भाई की तरफ से तहरीर मिल गई है तहरीर पर मुकदमा कायम किया जा रहा है।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com