विश्व पर्यावरण दिवस पर मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय की ओर से प्रदेशभर में पौधरोपण कर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। विभाग हरेला पर्व तक इस अभियान के तहत दो लाख पौधे रोपेगा।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. बीवीआरसी पुरुषोत्तम के निर्देश पर प्रदेश भर में बृहस्पतिवार को पौधरोपण एवं मतदाता जागरूकता अभियान शुरू हुआ। सभी जिलों में डीएम, मुख्य विकास अधिकारी, जिला स्तरीय अधिकारियों, पोलिंग बूथों पर बीएलओ की अगुवाई में पौधरोपण किया गया। इस अवसर पर मतदान की शपथ लेने के साथ ही सभी ने अपने पौधे की सुरक्षा एवं देखभाल की शपथ भी ली। पहले दिन करीब 16,000 पौधे रोपे गए।
उप मुख्य निर्वाचन अधिकारी किशन सिंह नेगी एवं सहायक मुख्य निर्वाचन अधिकारी मस्तु दास सहित सचिवालय एथलेटिक्स क्लब के सदस्यों ने सचिवालय परिसर में रुद्राक्ष, नीम सहित अन्य पौधे लगाते हुए मतदान की शपथ भी ली। प्रदेश में 11,700 से अधिक पोलिंग बूथ हैं।
अभियान के तहत प्रत्येक पोलिंग बूथ पर 10 पौधे लगाने का लक्ष्य रखा जाएगा। प्रत्येक पोलिंग बूथ पर सबसे बुजुर्ग, नए एवं महिला मतदाताओं से पौधरोपण कराया जाएगा। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों के लिए माहवार थीम तय की है। जून की थीम एव्री ड्रॉप ऑफ रेन एंड एव्री वोट काउंट्स एवं जुलाई की थीम हरेला का संदेश, वोट बने विशेष रखी गई है।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features