उत्तराखंड के पर्वतीय इलाकों के कुछ हिस्सों में बीते दो दिन हुई तेज दौर की बारिश ने हवाओं को सर्द कर दिया है। मैदानी इलाकों में मौसम सुहाना होने से गर्मी से राहत मिली।
उधर मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से आज भी प्रदेश के पर्वतीय इलाकों के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश होने की संभावना है। केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार नैनीताल, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले के कुछ इलाकों में हल्की बारिश होने के आसार हैं। अन्य जिलों में भी हल्की बारिश की संभावना है।
आंकड़ों पर नजर डाले तो मंगलवार को दून का अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री इजाफे के साथ 33 और न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री बढ़ोतरी के साथ 23 डिग्री दर्ज किया गया।
ऐसा ही हाल प्रदेश के अन्य इलाकों में भी देखने को मिला। आज दून का अधिकतम तापमान 33 और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री रहने के आसार हैं। आने वाले दिनों की बात करें तो अक्तूबर के पहले सप्ताह में हल्की बारिश होने की संभावना है।