उत्तरकाशी: उत्तराखंड में उत्तरकाशी जिले के केदारघाट-कुटेटी रोड इलाके में शनिवार को 20 साल की एक महिला से चार व्यक्तियों ने कथित रूप से सामूहिक बलात्कार किया।
प्रियंका चोपड़ा ने लाइट जलाकर कराया सेक्स, हुआ खुलासा

उत्तरकाशी थाने के प्रभारी विनोद थपलियाल ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर विजय शंकर कोटि, आशीष बिजवलान और अजय भट्ट गिरफ्तार किए गए। चौथा आरोपी मनीष अवस्थी फरार है।
उन्होंने बताया कि पुलिस अवस्थी को ढूंढ रही है।
थपलियाल के अनुसार संदेह है कि यह महिला एक आरोपी को जानती थी और वह उसके साथ कुटेटी जा रही थी। तीन अन्य उसके साथ हो गए और चारों ने मिलकर यह अपराध किया।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features