क्या यह सच में डायनासोर है? इसे देखकर तो ऐसा ही लगता है। यही सवाल इस कंकाल को देखने वालों के मुंह पर था। जी हां, उत्तराखंड में डायनासोर के बच्चे का कंकाल मिलने से हड़कंप मच गया।
विद्युत सब स्टेशन के खंडहर हो चुके भवन में गोह प्रजाति का कंकाल मिला। डायनासोर के बच्चे का कंकाल मिलने की अफवाह से नगर में सनसनी फैल गई। कंकाल को देखने के लिए नगरवासियों की भीड़ लग गई।विद्युत सामान के नीचे दबा एक कंकाल मिला जो डायनासोर की आकृति का था, जिसकी लंबाई दो फुट और ऊंचाई एक फुट थी। अनुमान है कि कंकाल 20 वर्ष पुराना होगा। विद्युत कर्मियों ने कंकाल को मैदान में रख दिया। किसी ने डायनासोर का बच्चे का कंकाल मिलने की अफवाह फैला दी, जिससे नगर वासियों की देखने के लिए भीड़ लग गई।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features