उत्तराखंड में मिला डायनासोर का कंकाल, मचा हड़कंप

उत्तराखंड में मिला डायनासोर का कंकाल, मचा हड़कंप

क्या यह सच में डायनासोर है? इसे देखकर तो ऐसा ही लगता है। यही सवाल इस कंकाल को देखने वालों के मुंह पर था। जी हां, उत्तराखंड में डायनासोर के बच्चे का कंकाल मिलने से हड़कंप मच गया।
उत्तराखंड में मिला डायनासोर का कंकाल, मचा हड़कंपविद्युत सब स्टेशन के खंडहर हो चुके भवन में गोह प्रजाति का कंकाल मिला। डायनासोर के बच्चे का कंकाल मिलने की अफवाह से नगर में सनसनी फैल गई। कंकाल को देखने के लिए नगरवासियों की भीड़ लग गई।

विद्युत अधिकारियों ने वन विभाग के अधिकारियों को सूचना दी है। ग्राम भगवंतपुर रोड स्थित विद्युत सब स्टेशन के पुरानी जीर्णशीर्ण भवन का पुन: निर्माण कराने के लिए रविवार को खाली कराया जा रहा था।

विद्युत सामान के नीचे दबा एक कंकाल मिला जो डायनासोर की आकृति का था, जिसकी लंबाई दो फुट और ऊंचाई एक फुट थी। अनुमान है कि कंकाल 20 वर्ष पुराना होगा। विद्युत कर्मियों ने कंकाल को मैदान में रख दिया। किसी ने डायनासोर का बच्चे का कंकाल मिलने की अफवाह फैला दी, जिससे नगर वासियों की देखने के लिए भीड़ लग गई।
 
 
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com