प्रदेश के प्राथमिक और अंत्योदय के लगभग 14 लाख राशन कार्ड धारकों को सरकारी राशन की दुकान से रियायती दरों पर अब नमक भी मिलेगा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हिमालयन सांस्कृतिक केंद्र, नींबूवाला, देहरादून में ‘मुख्यमंत्री नमक पोषण योजना’ का शुभारंभ किया। उन्होंने योजना के कुछ लाभार्थियों को आयोडाइज्ड नमक वितरित किया।
मुख्यमंत्री ने कहा, डबल इंजन की सरकार प्रदेश के हर गरीब और समाज के अंतिम छोर के व्यक्ति का जीवन बेहतर और सार्थक बनाने के लिए लगातार काम कर रही है। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत पूरे देश में मुफ्त राशन दिया जा रहा। उत्तराखंड में इस योजना के तहत 14 लाख गरीब परिवारों को हर महीने मुफ्त राशन का लाभ मिल रहा है। राज्य सरकार जनता को शुद्ध और बेहतर पोषणयुक्त राशन देने के लिए संकल्पबद्ध है। हमारी प्राथमिकता पारदर्शी प्रणाली को स्थापित करना है। पीएम के नेतृत्व में गरीबों के कल्याण के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही हैं। स्वच्छ भारत अभियान के तहत हर घर तक शौचालय बनाए गए हैं। आवास योजना से पक्के घर और हर घर को नल और जल से आच्छादित किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, फोर्टिफाइड चावल रक्त निर्माण की क्षमता बढ़ाने में सहायक है। एक क्विंटल चावल में एक किलो फोर्टिफाइड चावल मिलाया जाता है। चावल धोने पर यह ऊपर तैरने लगता है। कुछ लोग सोशल मीडिया में इसे प्लास्टिक का चावल बताकर आमजन को भ्रमित कर रहे हैं। तमाम तरह के लोग सरकार के अच्छे काम पर भ्रम फैला रहे हैं। सरकार शुद्ध और गुणवत्ता युक्त राशन के लिए संकल्पबद्ध है।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features