उत्तराखंड के देहरादून जनपद में रविवार सुबह एक युवक ने संदिग्ध हालात में आत्महत्या कर ली। मृतक उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जनपद का रहने वाला था। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि थाना बसंत विहार पर 112 के माध्यम से राम वाटिका, ईस्ट होप टाउन में एक व्यक्ति द्वारा फांसी लगाने की सूचना मिली।
लोहे की रॉड पर लटका मिला शव
वहीं मौके पर पहुंची पुलिस टीम को बागेश पुत्र स्वर्गीय गुलाब सिंह, निवासी ग्राम जमनिया खानपुर, थाना बंडा, जनपद शाहजहांपुर, आयु लगभग 35 वर्ष का शव घर के आंगन में टीनशेड में लोहे की रॉड पर चुन्नी बांधकर लटका हुआ मिला। पुलिस ने आसपास के लोगों की मदद से नीचे उतार कर, 108 की मदद से प्रेमनगर चिकित्सालय भेजा जहां डॉक्टर द्वारा उसे मृत घोषित किया गया।
रात में पत्नी से हुई थी कहासुनी
प्रवक्ता के अनुसार, प्रथम द्दष्टया जांच में मृतक द्वारा आत्महत्या किया जाना प्रकाश में आया है। उक्त युवक उत्तर प्रदेश के ही जनपद बागपत अंतर्गत, ग्राम जिमान गोलियान, थाना बिनौली निवासी मनीष कुमार पुत्र सत्येंद्र कुमार के देहरादून में स्थित उक्त प्लाट में काम करता है और उसी में रहता भी है। बताया जाता है कि शनिवार रात्रि में शराब पीने के पश्चात, उसकी पत्नी से कहासुनी हो गई थी। आज सुबह पत्नी ने देखा तो वह फांसी लगाकर चुन्नी से लटका मिला। पंचायतनामा पोस्टमाटर्म की रिपोर्ट आने के पश्चात अन्य कार्रवाई एवं जांच की जाएगी।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features