उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। स्थिति की गंभीरता का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि पिछले 23 दिन में 261 मरीजों की मौत हो चुकी है। प्रदेश में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 530 पर पहुंच गया है। बुधवार को प्रदेश में रिकॉर्ड 18 मरीजों की मौत हुई है।
दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल में हरिपुर नवादा निवासी 66 वर्षीय व्यक्ति की मौत हुई है। मरीज को बुधवार सुबह ही अस्पताल में भर्ती किया गया था। इसके अलावा एमडीडीए कॉलोनी निवासी 68 वर्षीय व्यक्ति और केदारपुरम निवासी 50 वर्षीय शख्स ने अस्पताल पहुंचते दम तोड़ दिया। एम्स ऋषिकेश में भी सात मरीजों की मौत हुई है। वहीं 59 वर्षीय और एक 65 वर्षीय व्यक्ति की श्री महंत इंदिरेश अस्पताल में मौत हुई है। उधर, हल्द्वानी स्थित डॉ. सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय में भी तीन मरीजों की मौत हो गई है। इनमें हल्द्वानी के बरेली रोड निवासी 72 वर्षीय महिला, काशीपुर निवासी 60 वर्षीय व्यक्ति और टनकपुर निवासी 78 वर्षीय शख्स शामिल हैं। श्रीनगर बेस अस्पताल में 56 वर्षीय, 30 वर्षीय और एक 76 वर्षीय महिला ने दम तोड़ दिया।
प्रदेश में 1069 नए संक्रमित मिले
सरकारी व निजी लैब से 11084 सैंपलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई है। जिनमें 10015 की रिपोर्ट निगेटिव और 1069 की पॉजिटिव आई है। देहरादून में वायरस का प्रसार तेजी से बढ़ रहा है। यहां पर 318 और लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। ऊधमसिंह नगर में 237 लोग की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वहीं हरिद्वार में 127 व नैनीताल में 119 नए मामले मिले हैं। चमोली में 58, उत्तरकाशी में 53, पौड़ी में 48, टिहरी में 31, रुद्रप्रयाग में 22, पिथौरागढ़ में 21, बागेश्वर में 21 और अल्मोड़ा व चंपावत में सात-सात व्यक्ति कोरोना संक्रमित मिले हैं। अब तक प्रदेश में 43720 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें 31123 लोग ठीक हो गए हैं। वर्तमान में 11866 एक्टिव मरीज हैं, जबकि 201 मरीज राज्य से बाहर चले गए हैं।
प्रदेश में रिकवरी दर 71 फीसद पहुंची
कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच सुकून इस बात का है कि रिकवरी दर भी अब लगातार बढ़ रही है। पिछले दिनों की तरह बुधवार को भी 1016 मरीज स्वस्थ्य हुए हैं। इनमें 379 देहरादून, 186 हरिद्वार, 185 नैनीताल, 56 पौड़ी, 39 रुद्रप्रयाग, 39 उत्तरकाशी, 25 चमोली, 24 टिहरी, 21 पिथौरागढ़, 19 चंवावत, 16 अल्मोड़ा, 16 ऊधमसिंह नगर व 11 बागेश्वर से हैं। वर्तमान में प्रदेश में रिकवरी दर 71.19 फीसद है।
देहरादून जिले में बीते 23 दिन में 7500 से अधिक संक्रमित
कोरोना संक्रमण के लिहाज से दून में हालात बिगड़ते जा रहे हैं। प्रदेश में हर दिन सर्वाधिक मामले यहीं आ रहे हैं। हर तरफ संक्रमण तेजी से फैल रहा है, बावजूद इसके लोग लापरवाही बरतने से बाज नहीं आ रहे हैं। सिर्फ आम नागरिक ही नहीं बल्कि कई खास भी कोविड-19 की गाइडलाइन का उल्लंघन करते देखे जा सकते हैं। जांच के लिए सैंपल भेजे जाने के बाद भी वह सार्वजनिक कार्यक्रमों में शिरकत कर रहे हैं। यही कारण है कि दून में कोरोना का प्रसार तेज होता जा रहा है। बुधवार को भी जनपद में 318 लोग संक्रमित मिले हैं। जनपद देहरादून में अब तक 11680 लोग संक्रमित हो चुके हैं। यह कुल मामलों का 27 फीसद है। सिर्फ सितंबर माह में ही अभी तक साढ़े सात हजार से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं। दिनोंदिन एक्टिव केस बढ़ने से अस्पतालों में भी व्यवस्थाएं डगमगाने लगी हैं।
आज बंद रहेगी दून अस्पताल की लैब
दून मेडिकल कालेज अस्पताल में आज लैब बंद रहेगी। गुरुवार को लैब को सैनिटाइज करने की वजह से बंद रखा जाता है। ऐसे में अस्पताल के अधिकारियों का कहना है कि लोग सैंपल देने न पहुंचे। क्योंकि आज न तो सैंपल लिए जाएंगे और न टेस्ट ही किए जा सकेंगे।