
…तो इस बड़ी वजह से पीएम मोदी ने बंद किए 1000 और 500 के नोट
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने भाषण की शुरुआत अक्सर मित्रों के संबोधन से करते हैं। मुंबई के एक पंच सितारा होटल में कमल मोरारका की किताब ‘रोर’ के विमोचन के मौके पर उद्धव ने कहा कि शेर कभी एक दूसरे के साथ छेड़खानी नहीं करते। शिवसेना का लोगो टाईगर है। इसलिए उद्धव ने कहा कि चूंकि हम टाईगर हैं इसलिए टाईगर की बात करते हैं। शेर को जब जरूरत होती है तभी शिकार करता है लेकिन हम बिना वजह जंगल काटते जा रहे हैं।
सहारा डायरी विवाद में राहुल गांधी को झटका, SC ने किया सुनवाई से इंकार
उद्धव ने कहा कि आखिर हमें किस तरह का विकास चाहिए। हम पेड़ काट कर हवा शुद्ध करने के लिए मशीनें लगा रहे हैं। पर मशीनों से पर्यावरण का भला नहीं होगा। अपनी फोटोग्राफी के लिए भी पहचाने जाने वाले शिवसेना अध्यक्ष ने कहा कि जंगलों में जाना अब कम हो पाता है।
पर, जंगल में जाने का अलग अनुभव होता है। मुंबई के एक चिड़ियाघर में पेग्विन लाए जाने को लेकर सामने आए विवाद की चर्चा करते हुए उद्धव ने कहा कि हम बच्चों को पेग्विन दिखाना चाहते हैं कि लेकिन कुछ लोग इसमें भी विवाद पैदा कर रहे हैं।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features