सपा के प्रमुख महासचिव रामगोपाल यादव ने निर्वाचन आयोग को नूरपुर उपचुनाव के लिए दो दिन पहले स्टार प्रचारकों की सूची भेजी है। इसमें अखिलेश यादव, किरनमय नन्दा, रामगोपाल यादव और आजम खां समेत दूसरी पंक्ति के तमाम नेताओं के नाम हैं लेकिन शिवपाल को इसमें नहीं किया गया है।
सपा के स्टार प्रचारकों में राजेन्द्र चौधरी, रामगोविंद चौधरी, अहमद हसन, नरेश उत्तम पटेल, सांसद धर्मेन्द्र यादव, पूर्व विधायक आशीष यादव, ओंकार सिंह यादव. एमएलसी रामवृक्ष यादव, जावेद आब्दी, एमएलसी साहब सिंह सैनी, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य विनोद सविता, लाखन सिंह पाल और एमएलसी संजय लाठर समेत कई नेता शामिल हैं।
वहीं, कैराना लोकसभा उपचुनाव में संयुक्त विपक्ष की समर्थित राष्ट्रीय लोकदल प्रत्याशी तबस्सुम हसन के पक्ष में रालोद, सपा, पीस पार्टी समेत कई दलों के नेता प्रचार करेंगे।
इस संबंध में रालोद ने शुक्रवार को भारत निर्वाचन आयोग को अजित सिंह, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, सपा महासचिव, किरनमय नंदा, आजम खां और रालोद उपाध्यक्ष जयंत चौधरी समेत 40 स्टार प्रचारकों की सूची सौंपी हैं।
इसमें पीस पार्टी अध्यक्ष डॉ. अय्यूब, रालोद से महासचिव डॉ. मेराजुद्दीन अहमद, प्रदेश अध्यक्ष डॉ. मसूद अहमद, चारु चौधरी भी हैं। इसके अलावा सपा से प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल, सांसद सुरेन्द्र नागर, प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी, गोरखपुर सांसद प्रवीण निषाद, विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष अहमद हसन समेत पिछड़े व अल्पसंख्यक वर्ग के कई नेताओं को जगह दी गई है।