उपराष्ट्रपति की पत्नी ने ट्रीपल तलाक पर दिया बड़ा बयान, पढि़ए आपभी !

लखनऊ : ट्रीपल तलाक पर यूपी से लेकर देश के अन्य हिस्सों एक बड़ी बहस छीड़ी हुई है। ऐसे में उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी की पत्नी सलमा अंसारी ने तीन तलाक को बेमानी बताते हुए कहा कि कुरान में ऐसा कुछ नहीं है। मुस्लिम महिलाएं कुरान पढऩे के साथ उसे समझें। ताकि कोई मौलाना उन्हें गुमराह न कर सकें।

 


शनिवार को सलमा अंसारी अल नूर चैरिटेबल सोसाइटी के भमोला स्थित चाचा नेहरू मदरसे के कार्यक्रम में शामिल होने आईं थी। उन्होंने कहा कि किसी के तीन बार तलाक-तलाक कहने से तलाक नहीं हो जाता है। इसका जवाब कुरान में है। कुरान में कहीं भी तीन तलाक के बारे में नहीं लिखा है। चंद लोगों ने इसे मुद्दा बनाकर रखा हुआ है। कुरान पढ़ा नहीं मौलाना ने जो कहा उसे हकीकत समझ लिया। ऐसा नहीं होता। कुरान पढि़ए, हदीस पढि़ए। तब समझने में आएगा कि रसूल ने क्या कहा है। शरीयत क्या कहता है। सलमा अंसारी ने कहा कि अरबी में कुरान पढ़ लिया और उसका ट्रांसलेशन नहीं पढ़ा। मुस्लिम महिलाओं को हिम्मत करनी चाहिए कि वह कुरान पढ़ें। उसे समझें कुरान सबसे बड़ा रास्ता दिखाता है।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com