उप-राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ताप्रोह्म (बाबा ब्रह्मा) मंदिर का करेंगे उद्घाटन

भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और कंबोडिया के प्रधानमंत्री हुन सेन के बीच 19वीं ASEAN-भारत द्विपक्षीय शिखर बैठक हुई। भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और कंबोडियाई प्रधानमंत्री हुन सेन की उपस्थिति में नोम पेन्ह में चार समझौता ज्ञापनों का आदान-प्रदान हुआ। कंबोडिया के नोम पेन्ह में आसियान-भारत शिखर सम्मेलन में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा, ‘अनादि काल से भारत और दक्षिण पूर्व एशिया के बीच मौजूद सांस्कृतिक, आर्थिक और सभ्यतागत संबंधों ने आधुनिक समय में हमारी साझेदारी बनाने के लिए एक मजबूत आधार प्रदान किया है। ‘ नोम पेन्ह में आसियान-भारत स्मारक शिखर सम्मेलन में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने व्यापक रणनीतिक साझेदारी पर जोर दिया। उन्होंने कहा, ‘आज के अनिश्चित भू-राजनीतिक परिदृश्य में हमें अपने सहयोग का विस्तार करने और अपने सामरिक विश्वास को गहरा करने की आवश्यकता है। हमारी व्यापक रणनीतिक साझेदारी को इसके लिए एक रास्ता प्रदान करना होगा।’ उप-राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ यहां जीर्णोद्धार किये गये ताप्रोह्म (बाबा ब्रह्मा) मंदिर का उद्घाटन करेंगे। धनखड़ कंबोडिया में आयोजित भारत आसियान और भारत पूर्व एशिया शिखर बैठक के सिलसिले में गुरुवार शाम को नामपेन्ह पहुंचे। ये बैठकें नाम पेन्ह में आयोजित आसियान शिखर बैठक के साथ ही आयोजित की जा रही हैं।
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com