हॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस सलमा हायक के साथ एक ऐसा ‘हसीन हादसा’ हुआ, जिसे देख उनके चाहने वालों की आंखें फटी की फटी रह गईं. यहां देखिए उस हादसे की अनदेखी तस्वीरें…
दरअसल, सलमा हायेक स्विमिंग पूल के भीतर फोटोशूट करवा रही थीं.
गीली होने की वजह से ड्रेस का भार बहुत बढ़ गया था, जिस वजह से उसे संभालना थोड़ा मुश्किल हो गया था.
फोटोशूट के दौरान और उसके बाद भी वहां मौजूद लोगों की निगाहें सलमा के गोरे बदन पर टिकी रहीं.
खैर, इस दौरान उनके प्रशंसकों ने सलमा का जो रूप देखा, उसे वे आसानी से शायद ही भुला पाएं.
सलमा हायक के साथ स्वीमिंग पूल में एक पुरुष मॉडल भी मौजूद था.
इस पुरुष मॉडल ने बाद में सलमा को स्वीमिंग पूल से निकलने में भी मदद की.
इस तस्वीर में सलमा हायक अपनी ड्रेस और अंगों को संभालते हुए. हालांकि इस दौरान वो खुद भी हंसती रहीं.
इन तस्वीरों के सामने आ जाने से सलमा के दीवाने खुश होंगे या हैरान. ये तो वही जानें. लेकिन इस हादसे के बाद लोगों के जेहन में सलमा की नई यादें जुड़ गई हैं.