जिले के उमरेठ थाना इलाके में सिलादेही के जंगल में गुरुवार को दो जली हुई लाशें मिलने से सनसनी फैल गई। बताया जा रहा है कि ये लाशें एक लड़की और एक लड़के की हैं। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और आस-पास छानबीन करने के बाद लाशों को पोस्टमार्टम के लिए पहुंचाया। अभी तक दोनों की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस इस मामले में आस-पास के इलाकों से गुम हुए लोगों लिस्ट निकालकर जांच कर रही है। लाशों के चेहरे बुरी तरह जल गए है। मामले को सुसाइड और हत्या दोनों से जोड़कर देखा जा रहा है लेकिन असली तथ्य तो दोनों की पहचान होने पर ही सामने आएगा। 
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features