सावन के महीने में दिल्ली-एनसीआर उमस और पसीने से बेहाल है। आलम यह है कि मानसून सीजन में भी चिलचिलाती धूप के कारण जून की गर्मी जैसा हाल है। बारिश नहीं होने के कारण तापमान में भी लगातार इजाफा हो रहा है। दो साल बाद जुलाई माह का सबसे गर्म दिन दर्ज किया गया। मंगलवार को अधिकतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री अधिक 39.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ जबकि न्यूनतम तापमान भी सामान्य से तीन डिग्री अधिक 30.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।