उरई को सीएम योगी देंगे 1824.12 करोड़ की सौगात

 

यूपी: उरई में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को जनपदवासियों को 1824.12 करोड़ रुपये की 305 परियोजनाओं की सौगात देंगे। इंदिरा स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम स्थल से 140 परियोजनाओं का लोकार्पण और 165 का शिलान्यास करेंगे। इसके बाद लोगों को संबोधित करेंगे। जिले को कई सड़कें, बिजली उपकेंद्र, पीएचसी, कॉलेज व अभिलेखागार मिलेंगे। सीएम योगी दोपहर 2:10 बजे हेलीकाॅप्टर से पुलिस लाइन पहुंचेंगे। यहां से वह कार्यक्रम स्थल इंदिरा स्टेडियम जाएंगे। इंदिरा स्टेडियम में चार गेट बनाए गए हैं।

मुख्य गेट को वीआईपी बनाया गया है। इसी गेट से सीएम कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे। यहां पर कार्यकर्ताओं से मुलाकात करने के बाद विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों व कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। सीएम एक घंटे दस मिनट तक जनपद में रहेंगे। सीएम के कार्यक्रम के लिए पुलिस लाइन से लेकर इंदिरा स्टेडियम तक सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त कर दी गई हैं। पुलिस लाइन के हेलीपेड को दुरुस्त किया गया है। पेंटिंग व होर्डिंग लगाईं गईं। पुलिस लाइन से लेकर इंदिरा स्टेडियम तक सड़क को चमकाया गया है। सभी अतिक्रमण को हटा दिया गया है।

यातायात प्रबंधन और बैरिकेडिंग की भी व्यवस्था

गुरुवार को दुकानों को भी बंद करने के लिए दुकानदारों से कहा गया है। मुख्यमंत्री की सुरक्षा में पुलिस लाइन से लेकर कार्यक्रम स्थल तक हर दो कदम पर पुलिस कर्मी तैनात रहेंगे। एएसपी प्रदीप कुमार वर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री के आगमन पर दो एएसपी, 65 इंस्पेक्टर और थानाध्यक्ष तैनात रहेंगे। इनके अलावा 260 सब इंस्पेक्टर, 200 महिला सिपाही, 700 कांस्टेबल व हेड कांस्टेबल और दो कंपनी पीएसी सुरक्षा व्यवस्था में तैनात की जाएगी। यातायात प्रबंधन और बैरिकेडिंग की भी व्यवस्था कराई जा रही है।

जिले को यह मिलेगी सौगात

आटा-इटौरा मार्ग का होगा चौड़ीकरण व सुंदरीकरण आटा से इटौरा मार्ग की दूरी करीब 10 किलोमीटर है। मार्ग पर बड़े-बड़े गड्ढे हो जाने से इससे पैदल निकले वाले लोगों को भी परेशानी हो रही है। इस मार्ग का पुनर्निर्माण 20 करोड़ की लागत से किया जाएगा।

कालपी-मदारीपुर मार्ग का सुंदरीकरण व चौड़ीकरण होगा

कालपी के जोल्हूपुर मोड़ से मदारीपुर व औरैया मार्ग को जोड़ने वाले मार्ग के मरम्मत कार्य का शिलान्यास मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे। यह काम 49 करोड़ से होगा। इस मार्ग के बनने से 50 गांवों के लोगों को सीधा लाभ होगा। इसके साथ ही उरई-कोंच -नदीगांव मार्ग का चौड़ीकरण भी होगा।

35 करोड़ से चौड़ीकरण व सुंदरीकरण होगा

एट-कोटरा मार्ग का होगा चौड़ीकरण एट से कोटरा मार्ग पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। इस मार्ग का 35 करोड़ से चौड़ीकरण व सुंदरीकरण किया जाएगा। इस मार्ग को बन जाने से 50 हजार की आबादी को लाभ होगा। कुठौंद व कदौरा में 132 केवी उपकेंद्रों की मिलेगी सौगात कुठौंद में 132 केवी उपकेंद्र का निर्माण लाइनों सहित होगा। इसमें करीब 46 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। कदौरा में 132 केवी उपकेंद्र में करीब 44 करोड़ रुपया खर्च किया जाएगा। इसी तरह से महेवा में 400 केवी का उपकेंद्र तैयार किया जाएगा। इसमें 351 करोड़ रुपये खर्च होंगे।

उरई तहसील परिसर में आवासीय भवनों का होगा शिलान्यास

उरई स्थित तहसील परिसर में 11 करोड़ से आवासीय भवनों को तैयार किया जाएगा। कलक्ट्रेट का अभिलेखागार जर्जर स्थिति में था। कागजात खराब हो रहे थे। 3.38 करोड़ रुपये से इसका पुर्निर्माण कराया गया है। मुख्यमंत्री इसका लोकार्पण करेंगे।

कोंच के बालिका कॉलेज का करेंगे लोकार्पण

कोंच में अभी तक बालिका महाविद्यालय नहीं बना था। लोगों की मांग पर इसका निर्माण कराया गया। भवन करीब तीन वर्ष से तैयार खड़ा है। गुरुवार को मुख्यमंत्री अपने हाथों से इसका लोकार्पण करेंगे। इसके निर्माण में करीब आठ करोड़ रुपये खर्च किए गए थे।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com