पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ कश्मीर को लेकर लगातार जहर उगल रहे हैं। अब नवाज शरीफ ने जम्मू कश्मीर के उरी में हुए आतंकी हमले को कश्मीर में व्याप्त तनाव की देन करार दिया है। पाकिस्तानी पीएम ने संयुक्त राष्ट्र महासभा के सम्मेलन में भी हाल ही में कश्मीर का मुददा उठाया था।
पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने कहा, ‘मैं कश्मीर तनाव पर कुछ भी नहीं कहना चाहता हूं। इस मामले में भारत दूसरों पर आरोप लगा रहा है। भारत ने उरी हमले के 12 घंटे के अंदर ही पाकिस्तान को दोषी ठहरा दिया। जबकि हमले के बाद भारत ने कोर्इ जांच ही नहीं की। कोर्इ भी संवेदनशील व्यक्ति इस तरह की चीजों को मंजूर नहीं करेगा।’
इससे पहले, जब सोमवार को नवाज शरीफ ने अमरीकी विदेश मंत्री जाॅन केरी से मुलाकात कर कश्मीर में कथित मानवाधिकारों के उल्लंघन का मुददा उठाया था। नवाज ने कहा था कि भारत-पाकिस्तान के बीच व्याप्त तनाव को खत्म करने के लिए अमरीका को दखल देनी चाहिए।
गौरतलब है कि उरी आतंकी हमले के बाद अमरीका ने इसकी कड़ी निंदा की थी। अमरीका ने कहा था कि आतंक के मुकाबले के लिए अमरीका, भारत के साथ खड़ा है।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features