उरी हमले पर मीडिया के सवालों से दूर भाग रहे पाक पीएम….

5425ad0caacf2न्‍यूयॉर्क। उरी में हुए आतंकी हमले में 18 जवान शहीद हो गए, पूरे देश में पाक के खिलाफ गुस्‍सा भरा हुआ है। जहां एक तरफ दुनिया के कई देश इस हमले की निंदा करते नजर आ रहे हैं वहीं पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री इस मामले को लेकर दो शब्‍द तक कहने को तैयार नहीं।

यूएन सम्‍मेलन में हिस्‍सा लेने पहुंचे नवाज शरीफ से जब उरी हमले को लेकर मीडिया ने सवाल पूछे तो पाक पीएम हाथ के इशारे से इन्‍कार करते हुए आगे निकल गए। इसी तरह उनके विदेशी मामलों के सलाहकार सरताज अजीज भी उरी हमले को लेकर एक शब्‍द तक नहीं बोले।

न्‍यूयॉर्क में आलाप रहे कश्‍मीर राग

सम्‍मेलन में हिस्‍सा लेने गए शरीफ वहां भी कश्‍मीर का राग आलाप रहे हैं। उन्‍होंने इस दौरान अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन कैरी से मुलाकात कर कश्‍मीर मामले में यूएस के दखल की मांग उठाई। खबर है कि पाकिस्‍तान ने इस मुलाकात से पहले सुरक्षा परिषद के सदस्‍य देशों, अमेरिका, चीन, फ्रांस, रूस और ब्रिटेन को पत्र लिखकर कहा कि कश्‍मीर मुद्दे का समाधान नहीं होना ही क्षेत्र में तनाव का कारण है और यह बात विश्‍व शांति एवं सुरक्षा के लिए खतरा बन रही है।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com