नई दिल्ली: उरी हमले पर बैठकों का दौर जारी है। सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाईलेवल मीटिंग की थी। मीटिंग में पाकिस्तान के खिलाफ रणनीति तैयार की गई है। वहीं आज एख बार फिर से गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने हमले को लेकर समीक्षा बैठक बुलाई है, तो दूसरी तरफ संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान को घेरने के लिए विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने भी तैयारी कर ली है। बैठक के दौरान राजनाथ सिंह उरी आतंकी हमले की समीक्षा करेंगे और साथ जम्मू-कश्मीर के मौजूदा हालात पर चर्चा करेंगे।
विदेश राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह ने कहा कि यूनाइटेड नेशंस जनरल असेंबली (UNGA) के दौरान सुषमा स्वराज पाकिस्तान के चेहरे का नकाब हटाएंगी. वीके सिंह ने कहा कि पाकिस्तान आतंकवाद को समर्थन देने वाला देश है। इस पर पाकिस्तान भड़क उठा और पाकिस्तानी आर्मी चीफ जनरल राहील शरीफ ने अपने सेना को हर तरह के युद्ध के लिए तैयार रहने को कहा। दूसरी ओर पूरे देश की नजरें पीएम मोदी पर हैं कि वे इस मामले पर सख्त से सख्त कदम उठाए।