बॉलीवुड फिल्मों के मशहूर अभिनेता ऋतिक रोशन के पास कई प्रोजेक्ट्स हैं, जिनमें वह शीघ्र ही दिखाई देने वाले हैं। यह सोशल मीडिया पर भी बहुत सक्रीय रहते हैं। हाल ही में इन्होंने अपना एक डांस वीडियो साझा किया, जिसमें वर्कआउट करते हुए ऋतिक 80 के दशक के सॉन्ग्स पर नाचते दिखाई दे रहे हैं। बैकग्राउंड में एक व्यक्ति उनका यह वीडियो बना रहा है। ऋतिक ने दो सांग्स पर डांस किया, इसमें हैं ‘जिमी जिमी आजा आजा’ एवं ‘जानू मेरी जाना’ रहे।
वही पहली क्लिप में आप देख सकते हैं कि ऋतिक रोशन जिम में गोल-गोल घूमते हुए नृत्य कर रहे हैं। इसके अतिरिक्त गरबा करते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में ऋतिक कहते दिखाई दे रहे हैं कि नवरात्रि है रे। वीडियोज साझा करते हुए ऋतिक ने कैप्शन में लिखा, “जब बॉलीवुड हीरो अचानक से 80 के दशक के सांग पर डांस करने लगे, वह भी जिम में।” ऋतिक के इस वीडियो पर इंडस्ट्री के कई स्टार्स प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
View this post on Instagram
वही ऋतिक रोशन ने इंटरनेट पर उस समय हलचल उत्पन्न कर दी जब उन्होंने 2 वर्ष पश्चात् सेट पर अपनी वापसी का ऐलान किया था। अभिनेता ने विजयादशमी के शुभ मौके पर ‘विक्रम वेधा’ के हिंदी रीमेक की शूटिंग आरम्भ की है तथा सबसे दिलचस्प तरीके से इसका ऐलान किया है। ऋतिक रोशन ने अपनी टीम के साथ सेट पर स्लो-मोशन में हीरोइक एंट्री करते हुए स्वयं का एक वीडियो साझा किया है। अपनी टीम को ‘असली हीरो’ बताते हुए ऋतिक लिखते है- हीरो सेट की तरफ जाते हुए, दो वर्ष पश्चात्। और मैं इनके सामने वॉक कर रहा हूं।